स्थापित : 23-02-1906 ईमेल आईडी : dcbmbd@gmail.com, info@moradabaddcb.org डिजिटल बैंकिंग : Internet Banking
निबंधन संख्या - 1 / दिनांक - 23-02-1906

सफलता के 118 वर्ष

बैंक ऑडिट की श्रेणी 'अ'
आर बी आई लाइसेंस न. : RPCD-66सी / दिनांक - 15-04-1995 वेबसाइट : www.moradabaddcb.org
नवीनीकरण : RPCD - L.K.21 (DCCB) 2012  / दिनांक : 7-06-2012 हमसे जुड़ें : Facebook Twitter Google+ LinkedIn Gmail
आई एफ एस सी : UPCB00MORAD कार्य क्षेत्र : जनपद - मुरादाबाद, अमरोहा एवं संभल डाटा सेंटर : +91 9258201749

हमें जानियें

कोऑपरेटिव सोसाइटी एक्ट 1904 के अन्तर्गत निबंधन संख्या 01 दिनांक 23 फ़रवरी 1906 को बैंक का पंजीकरण हुआ और उसी दिन से बैंक ने जनपद मुरादाबाद में बैंकिंग कारोबार शुरू किया | तत्पश्चात भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंक को लाइसेंस संख्या आर. पी. सी. डी. एल. के 66C दिनांक 15 अप्रैल 1995 जारी किया और बैंककारी विनियम अधिनियम 1949 की धारा 56 (ओ) के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 22 (1) अन्तर्गत पत्रांक ग्रा आ वि. एल. के. 21 (डी. सी. सी. वी.) 2012 दिनांक 07 जून 2012 द्वारा अधिकृत किया | लाइसेंस की शर्तों के अनुसार बैंक का कार्य क्षेत्र उ. प्र. राज्य के मुरादाबाद, जे. पी. नगर एवं भीमनगर जनपद तक सीमित हैं | बैंक की कुल 46 शाखाएं एवं 145 सहकारी समितियां सेवारत हैं | बैंक की लेखा परीक्षण में 'A' श्रेणी रही हैं |

31 मार्च 2017 को बैंक का कुल व्यवसाय 1208 करोड़ रू. जिसमें 667 करोड़ रु. की जमाराशियाँ तथा 541 करोड़ रु. का ऋण विधमान हैं | सभी शाखाएं CBS प्रणाली से संचालित हैं एवं फण्ड ट्रांसफर के लिए RTGS / NEFT, चयनित 18 शाखाओं में लाकर्स की सुविधा उपलब्ध हैं और 16 शाखाओं में ATM लगाएं गए हैं | सभी शाखाओं में डिमांड ड्राफ्ट तथा SMS एलर्ट की सुविधा भी दी जा रही हैं | बैंक ने नाबार्ड के सहयोग से 8 वित्तीय साक्षरता केन्द्र (FLC) खोले हैं जो लोगो को वित्तीय मामलों में सही निर्णय लेने के लिए जानकारी देते हैं |

निम्नलिखित रेश्यो से बैंक व्यवसाय स्वतः स्पष्ट हैं -


DATA COMPARED FROM 2013-2014
S.NO PARTICULARS 2014 - 2015 2013 - 2014
1. YIELD ON LOANS 7.71 7.02
2. YIELD ON INVESTMENT 8.05 8.32
3. YIELD ON ASSETS 7.88 7.69
4. YIELD ON DEPOSIT 4.68 4.78
5. COST OF BORROWING 4.02 3.50
6. COST OF FUND 4.42 4.34
7. FINCIAL MARGIN 3.46 3.35
8. MISCELLANEOUS INCOME 0.18 0.20
9. RISK COST 0 0
10. COST OF MANAGEMENT 1.92 1.89
11. NET MARGIN 1.72 1.66

घोषणायें

समवर्ती लेखा परीक्षक 2023-24

Details:- Quick Link->बैंक सर्कुलर/Bank Tender OR https://www.moradabaddcb.org/circular.aspx

जिला सहकारी बैंक में इंटरनेट बैंकिंग शुरू

Dear Customer Internet Banking URL:- https://dcbmbdonline.com/