प्रिय ग्राहकों,
मैं आपको आश्वस्त करता हूँ की हमारे 116 वर्ष पुराने ऐतिहासिक बैंक से जुड़कर आप सभी
को गौरव का अनुभव होगा | आज के इस प्रतिस्पर्धा बैंकिंग दौर में मुरादाबाद जिला सहकारी
बैंक अपने जुझारूपन, महेनत एवं आधुनिक बैंकिंग तकनीको के कारण बेहद लोक प्रिय हो रहा
हैं | वर्तमान में बैंक की सभी 46 शाखाएं सी. बी. एस. प्लेटफार्म पर कार्य कर रही हैं,
वहीं RTGS / NEFT / SMS ALERT / LOCKER तथा 24 घण्टे ATM सुविधा उपलब्ध हैं |
हम भी अपने बैंकिंग कार्यो एवं आधुनिक तकनीक को राष्ट्रीयकृत एवं निजीबैंकों के स्तर
तक लाने को हर संभव प्रयास कर रहे हैं | हमें आशा हैं की हम अपने वर्तमान खाता धारकों
एवं अन्य सम्मानित ग्राहकों के प्रति अपने नैतिक दायित्व का भली भाँति निष्पादन करेंगे
| इसलिए अपने समर्पित कर्मचारियों का समय-समय पर मार्गदर्शन करना हमारा प्रथम कर्तव्य
हैं | ताकि वह अपनी क्षमताओं के अनुकूल उनका उपयोग बैंक प्रगति की दिशा में कर सकें
इसी को ध्यान में रखते हुए, हम बैंक में समय-समय पर बैंकिंग कार्यों एवं व्यवहारों
पर कार्यशाला का आयोजन करते रहे हैं |
प्रारम्भ से ही मुरादाबाद जिला सहकारी बैंक किसानों का सच्चा हितेषी रहा हैं | किसान
भाइयों को सहकारी समिति के माध्यम से सबसे सस्ती ब्याज दर 3% पर कृषि ऋण उपलब्ध हैं
| वर्तमान में 146 सहकारी समितियां कार्यरत हैं जिनका एक मात्र लक्ष्य कृषि एवं ग्रामीण
विकास की दिशा में हमारे मेहनती किसान भाइयों की ऋण एवं खाद विवरण में मदद करना हैं
| कृषि ऋण सहकारी समितियों को मजबूत बनाना हमारी प्राथमिकता हैं, इसके लिए जनपद मुरादाबाद,
अमरोहा एवं संभल में प्रस्तावित आई. सी. डी. पी. प्रोजेक्ट के अन्तर्गत समितियों के
गोदाम, ब्राउंड्री निर्माण, मार्जिन मनी, साज सज्जा के लिए कार्य प्रगति पर हैं |
आगामी वर्षों में बैंक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 10 नई शाखाएं प्रस्तावित हैं | बैंक
में खुले 8 वित्तीय साक्षरता केन्द्र ग्राहकों के वित्तीय मामलों में भृम को दूर करने
हेतु कार्यरत हैं | हम आशा करते हैं की बैंक कर्मचारियों एव अधिकारी की सम्पूर्ण भावना
और शुभचिन्तकों का सहयोग एवं स्नेह निश्चय ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा |
धन्यवाद !
श्री विजय भान सिंह
अध्यक्ष